दिनांक : 30 जनवरी से 26 फरवरी 2025
स्थान : स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम , बलुआघाट , चंदौली - वाराणसी ( उत्तर प्रदेश )
पूर्णाहुति : दिनांक 26 जनवरी
श्री विपरित प्रत्यंगिरा ही एक ऐसी महाविद्या है , जो दुष्ट तांत्रिकों अथवा शत्रुओं द्वारा की गई तांत्रिक
क्रियाओं को वापस शत्रुओं पर भेजकर उस दुष्ट शत्रु को ही नष्ट कर देती है ! श्री विपरित प्रत्यंगिरा यह दैवी
उपासना तंत्र बाधा, प्रेत बाधा , ग्रह बाधा जैसी दैवी बाधाओं से मुक्ति देने में प्रभावशाली और कल्याणकारी है !
स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम पर कुम्भ मेला पर्व काल में विशेष " श्री महा प्रत्यन्गिरा यज्ञ हवन " का आयोजन रहेगा ,
जो निरंतर कुम्भ मेला पुण्य पर्व तक जारी रहेगा ! इस महा यज्ञ में जटिल तंत्र दोष , बाधा , कृत्या दोष , दुष्ट तंत्र क्रिया आदि का
नाश करने हेतु यज्ञमान के निमित्त संकल्प कर हवन किया जाएगा ! यह एक दिव्य और दुर्लभ अवसर है ! प्रत्यक्ष और ऑनलाइन
संकल्प के माध्यम से यज्ञमान के तंत्र दोष निवारण हेतु सकल्प किये जायेंगे और मंत्र सिध्द यज्ञ भस्म प्रसाद स्वरुप भेजी जायेगी !
श्रध्दालु गण शीघ्र पंजीकरण कर अपना स्थान निश्चित कर लें ! दक्षिणा जमा कर पंजीकरण फॉर्म भरकर भेजे !
फॉर्म में नाम , पिता का नाम , माता का नाम , गोत्र और पता अवश्य लिल्ह्कर भेजें , जिससे शुद्ध संकल्प किया जा सके !
श्री महा प्रत्यन्गिरा हवन में कोई भी श्रध्दालु सहभागी बनकर लाभ ले सकते है !
यज्ञमान बनने हेतु यज्ञमान पंजीकरण शुल्क जमा कर रसीद का स्क्रीनशॉट आश्रम वाट्सएप सेवा नंबर : 7607233230 पर भेजें
अथवा यज्ञमान गूगल फॉर्म भरकर भेजें !
पंजीकरण फॉर्म में सभी जानकारी हिंदी फॉण्ट में ही लिखकर भेजें !
दक्षिणा जमा करने हेतु GOOGLE PAY / PHONE PE / PAYTM MO. NO . : 981 77 77 108
दक्षिणा जमा करने हेतु UPI ID : 9817777108@hdfcbank
अधिक जानकारी के लिए वाट्सएप नंबर +91 - 7607 233 230 पर WhatsApp मेसेज करें, अथवा phone कॉल करें !!!